अपने फॉलोवर्स के साथ Alia Bhatt :आलिया भट्ट ने किया आस्क मी से सन सोशल मीडिया पर बताया अपनी बेटी और उनको होने वाली एंजाइटी के बारे में.
Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने किया आस्क मी सेशन सोशल मीडिया पर कहा अपनी बेटी के बारे में.
आलिया भट्ट हिंदी फिल्म की एक खूबसूरत अभिनेत्री है. रविवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आस्क मी सेशन में उनके फैंस के द्वारा कई तरह के सवाल पूछे गए . उनकी बेटी राहा के बारे में भी उनके द्वारा सुनने को मिला उन्होंने अपनी बेटी राहा के कई निकनेम के बारे में भी जिक्र किया – राहु, रारा ,लॉलीपॉप.
आलिया भट्ट फैंस ने पूछा कि आप राहा से दूर रह पाती है कि नहीं तो इस पर आलिया भट्ट ने कहा की कभी-कभी अपनी इमोशन पर कंट्रोल करना भी बेहद जरूरी होता है. उनके फैंस ने उनके बारे में भी पूछा कि आप ठीक हैं कि नहीं ? तो इस पर आलिया भट्ट का जवाब आया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं ,खुश हूं .
नाम | आलिया भट्ट |
जन्म स्थान | मुंबई |
व्यवसाय | अभिनेत्री |
डेब्यू | संघर्ष (1999, एक बाल कलाकार के रूप में) |
हिट फिल्में | स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, गली ब्वॉय |
पति | रणबीर कपूर |
Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने किया आस्क मी सेशन में अपने एंजाइटी के बारे में बात
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एंजायटी से भी जूझ रही थी उन्होंने कहा यह एक आम प्रॉब्लम है जो कि हर एक इंसान के साथ हो सकती है. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी राहा से दूर रहना उतना आसान तो नहीं जिसके वजह से कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. अपने फॉलोवर्स के कई तरह के सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दी.
उन्होंने अपने एंजायटी को लेकर यह भी कहा कि जब भी उन्हें ऐसा फील होता है तो तो इस परिस्थिति में वह अपने बेहद करीबी इंसान से बात करना पसंद करती हैं जिस पर उनका पूरा भरोसा हो.
website | https://lajawabkhabar.com/ |
अभिनेत्री आलिया भट्ट के हिट फिल्में
अभिनेत्री आलिया भट्ट के हिट फिल्मों कि अगर बात की जाए तो इन्होंने कई ऐसे फिल्में दी हैं जो की काफी हिट हुई है, उनकी फिल्म GANGUBAI KATHIWADI जो कि साल 2022 में सिनेमाघर में आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इसके उपरांत करण जौहर की एक फिल्म जो की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आई थी.