Royal Enfield Shotgun 650 Price and Features , Colours in India (2024)

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

Royal Enfield ने अपनी सबसे धासू बाइक लाई है जिसका नाम Royal Enfield shotgun 650 है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख से 3.73 लाख रुपये है Read more….

Royal Enfield shotgun features and colours के मामलों में काफी सुरखियां बटोर रही है, यह बाइक तीन लाजवाब  Variants के साथ उपलभ्द है , काफी सारे बाइक लवर्स बोहोत ही उत्सुक है इस बाइक की फीचर्स पर । 

Royal Enfield shotgun 650: Price And  Variants

  • इस बाइक की पहली Variant जो की कस्टम शेड वैरिएंट है , जो Sheetmetal Grey के रूप में आती है । जिसकी Ex-Showroom कीमत 3.70 लाख रपये है ।
  • मिड – रेंज में आने वाली इसकी कस्टम प्रो वैरिएंट , जिसका रंग हरित ड्रिल और प्लाज्मा ब्लू में मिलेगा , जिसका एक्स – शोरूम प्राइस 3.70 लाख रपये है ।
  • Royal Enfield shotgun 650 की लास्ट वैरिएंट जो की कस्टम स्पेशल वेरिएशन , जो की फ्लैगशिप स्टेनशील white रंग में उपलब्ध है , इसका एक्स – शोरूम कीमत 3.73 लाख है । 
Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

Royal Enfield shotgun 650: Design( डिज़ाइन )

Royal Enfield shotgun 650 की डिज़ाइन बोहोत ही खूबसूरत है जिसको नजर – अंदाज नहीं किया जा सकता , इसके अंदर सुपर मेटेओर 650 और इसके अलावा इसमें कॉन्टिनेंटल GT650 भी मौजूद है । इसके बॉडी पर काफी काम किया गया है।  बब्बर एस्थेटिक्स के  कारन बाइक काफी ही आकर्षक लग रही है ।

जबकि इसका चेचिस वही दिया गया है SM650 , फ्लैटर हैंडलबार और सेंटर – सेट फुटपेग्स एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगी राइडर्स को । शॉटगन 650 चार आकर्षक रंगो के साथ उपलब्ध है – स्टेनशील वाइट , प्लाज्मा ब्लू , हरित ड्रिल और शिटमेंटल ग्रे के साथ आती है ।

Royal Enfield Shotgun 650: Performance And Hardware

shotgun650 में 648CC पैरलल- ट्विन , ऑयल- कूल्ड इंजन दिया गया है जिसे सुपर मेटेओर 650 के साथ जोड़ा गया है  इसकी इंजन और मजबूत हो जाती है , जब इसके अंदर 7,250rpm पर 46.4bhp और 5,650rpm पर 52.3Nm की ऊर्जा पैदा होती है  , जो की 6 स्पीड- गियरबॉक्स के साथ आती है । इसके फ्रंट में सोवा उपसीडे – डाउन फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग्स रियर के साथ आती है ।

शॉटगन के राइडर्स 18/17- इंच एलॉय व्हील कॉम्बिनेशन के साथ बाइक का लुफ्त उठा पाएंगे । इसमें मिलने वाली ब्रेक काफी बेहतरीन है जो की,  फ्रंट में 320 मीमी डिस्क के साथ मिलेगी और रियर ब्रेक 300 मीमी रोटर के साथ मिलने वाली है , जिसके सहायता से स्टॉपिंग पावर काफी अच्छी रहेगी ।

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650: Features And Technology

Shotgun 650 अपने ग्राहकों के लिए काफी सारी लाजवाब फीचर्स लायी है इस बाइक के अंदर जो की उन्हें बोहोत सारी सुबिधाये प्रदान करेंगी , जिसमे FULL-LED लाइटिंग सिस्टम , ट्रिपर नेविगेशन , USB चार्जिंग पोर्ट और नवाचारी विंगमैन एप्लीकेशन भी दिया गया है ।

विंगमैन एप्लीकेशन के सहायता से बाइक की लाइव लोकेशन , सर्विस Reminders  और इंजन की तेल की जानकारी सही समय पर प्रदान करना कुछ इस तरह की फीचर्स मिल जाती है ।

Royal Enfield shotgun 650

Conclusion( निष्कर्ष )

Royal Enfield shotgun 650 एक ऐसी बाइक है, जिसके अंतर्गत शक्ति , डिज़ाइन और फीचर्स से भरपूर है जिसको काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है । यह मोटरसाइकिल अपने राइडर्स को एक रोमांचक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा ।

Leave a Comment