मार्केट में आयी एक और जबरदस्त फ़ोन जिसका नाम Samsung Galaxy A25 है और इस फ़ोन में भी मिलने वाली हैं ढेर सारि फीचर्स जो की सबको पसंद आएगा इसमें मिलने वाली 16 MP की Front Camera के साथ एक अच्छी Processor का भी अनुमान किया जा रहा है । इसके अलावा और भी बोहोत खूबियों से भरा इस फ़ोन के बारे में आज हम बात करने वाले है आज के इस लेख में ।
Specification | Details |
---|---|
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera | 50 MP (Wide), 13 MP (Ultra Wide), 5 MP (Macro) |
Processor | Samsung Exynos 1380, Octa Core, 2.4 GHz |
RAM | 6 GB |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Memory Card | Up to 1 TB (Hybrid Slot) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
USB-C | v2.0 |
Battery | 5000 mAh |
Fast Charging | 25W |
FM Radio | No |
Headphone Jack | No |
Samsung Galaxy A25 : Camera
आज के समय में देखा जाये तो हर एक फ़ोन यूजर के लिए कैमरा बहुत ही मायने रखता है उसी को देखते हुए Samsung Galaxy A25 में 16 MP की Front Camera के साथ Rear Camera का भी सेटअप शामिल है जिसमे 50 MP Wide-Angle Lens , 13 MP Ultra – Wide और 5 MP Macro के साथ आपको एक लाजवाब तस्वीरें और इसके उपरांत अच्छी क्वालिटी की 4k Video Recording का भी नजारा पेस करेगी ।
Samsung Galaxy A25 : Performance
Samsung Exynos 1380 Chipset और 2.4 GHz की शानदार octa-core Processor के साथ आएगी जिसके कारन फ़ोन काफी शानदार Performance का नजारा पेश करेगी जिसे आप मल्टीटास्किंग के तरह भी उपयोग कर पाएंगे इसके अलावा इसमें मिलने वाली 6 GB की RAM और 128 GB Memory के साथ यह और भी स्मूथ का अनुभव देने में सक्षम रहेगी ।
Samsung Galaxy A25 : Connectivity
4G और 5G के साथ इस फ़ोन में , VoLTE , Bluetooth v5.3 , WiFi , NFC और इसके अलावा USB-C v2.0 भी दिया गया है , जिसके कारन Samsung Galaxy A25 5G एक अच्छी तकनीकी गति प्रदान करता है ।
Samsung Galaxy A25 : Battery
किसी भी फ़ोन के लिए उसका Battery बहुत ही मायने रखता है उसी को देखते हुए इस फ़ोन को एक मजबूत 5000 mAH की Battery से लेस किया गया है , जिसे 25W के तेजी से चार्ज किया जा सकता है । जो की आपके फ़ोन को दिन भर के लिए तैयार रखेगा किसी भी तरह के काम के लिए ।
Samsung Galaxy A25 : Display
Samsung Galaxy A25 में 6.67-inch की Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा , जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जिसे इस्तेमाल करके बहुत ही मजा आएगा । इसके अलावा इस फ़ोन में Water – drop notch डिज़ाइन भी मिलता है जिसके वजह से आपका फ़ोन पानी और धूल से बचे रहेंगे , और यह एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगा ।
इसमें मिलने वाली in-display fingerprint sensor , face unlock और IP68 जैसे फीचर्स मिलते है जिसके वजह से ये फ़ोन काफी सुरक्षा प्रदान करती है अपने यूजर को जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ।
Conclusion
Android v14 और One UI 6 के साथ आने वाला यह डिवाइस काफी बेहतरीन है जो की सबसे लेटेस्ट – सॉफ्टवेयर और यूजर – फ्रेंडली होने का दावा करता है । जिसे भबिस्य को देखते हुए बनाया गया है जो की एक अच्छा स्टैण्डर्ड सेट करता है अपने रेंज में ।